Thursday, May 2nd, 2024

पटना में 30 अप्रैल तक इस समय तक नहीं खुलेंगे स्कूल

पटना
क्या आप बिहार की राजधानी पटना में रहते हैं? क्या आप भी अपने बच्चों को सुबह बस स्टैंड छोड़ने और फिर दोपहर में लाने जाते हैं? अगर हां तो 40 डिग्री के तापमान में तप रहे पटना के लिए ये बड़ी खबर है। पटना के स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बड़ी राहत दी है। लू जैसा हाल झेल रहे पटना में स्कूलों को लेकर बड़ी खबर है। पटना डीएम ने स्कूलों में 10 दिन तक समय घटाने का आदेश जारी कर दिया है। पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इसके लिए चिट्ठी भी जारी कर दी है। उनके आदेश से बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिली है।

पटना में 30 अप्रैल तक इस समय तक नहीं खुलेंगे स्कूल

पटना डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में लिखा गया है कि 'पटना जिला में वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः में शीर्षत कपिल अशोक, IAS, जिला दंडाधिकारी, पटना, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक के लिए सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11:30 बजे से संध्या 4 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं।


कब से कब तक लागू होगा आदेश

पटना डीएम के इस आदेश में आगे लिखा गया है कि 'उपरोक्त आदेश 20 अप्रैल 2024 से लागू होगा और दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक लागू रहेगा। ये आदेश दिनांक 18 अप्रैल 2024 को मेरे हस्ताक्षण एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया।'

 

Source : Agency

आपकी राय

15 + 6 =

पाठको की राय