Friday, May 3rd, 2024

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम राज अनादकट अब इस शो का हिस्सा नहीं, अब बताई वजह

मुंबई

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के किरदार से मशहूर हुए राज अनादकट शो तो छोड़ चुके हैं। लेकिन वह व्लॉग्स के माध्यम से अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। एक्टर ने अपने व्लॉग के जरिए उन सवालों के जवाब दिए हैं, जो उनके बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं या सर्च होते हैं। इसमें शो छोड़ने का कारण तो बताया ही। साथ ही टप्पू के रूप में उनकी जर्नी कैसे शुरू हुई, इसका भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने बताया कि दो बार उनको 'बिग बॉस' का भी ऑफर मिल चुका है। हालांकि वह इसमें जाना चाहते हैं या नहीं, आइए बताते हैं।
 
राज अनादकट ने बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करने के बारे में कहा, 'एक एक्टर के रूप में आप उन अभिनेताओं की लिस्ट नहीं बना सकते, जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं। मुझे कई दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला है, फिर चाहे वो सलमान खान हों, रणवीर सिंह हों या शाहरुख खान। जब हम केबीसी के सेट पर गए तो मुझे अमिताभ बच्चन के साथ भी एक फ्रेम शेयर करने का मौका मिला। और इस दौरान तो मुझे अमित जी से कुछ सवाल पूछने का भी मौका मिला था। मेरे पैर कांप रहे थे और मैं बहुत घबराया हुआ था। लेकिन वो हिस्सा टेलीकास्ट नहीं हुआ था, इसलिए वो यादें मिस हो गईं। मैंने मेकर्स से वो फुटेज मांगी थी लेकिन पॉसिबल नहीं हो सका। मैं बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि मुझे उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिले।'

राज अनादकट ने बताया कि उन्हें दो बार 'बिग बॉस' का ऑफर आया। 'मैं बिग बॉस में जाना चाहूंगा। अगर मौका मिला तो अच्छा लगेगा। मैं इस शो का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। और इसकी शुरुआत से लेकर अब तक मैंने इसके लगभग सभी सीजन्स देखे हैं। मैं वास्तव में जाना चाहता था। और मुझे 2022 और 2023 में ऑफर भी आया था लेकिन कुछ कारणों से ऐसा हो ना सका। अगर अब मिलेगा तो पक्का करूंगा। मुझे इसका कॉन्सेप्ट बहुत पसंद है।'

'तारक मेहता...' में टप्पू के सफर के बारे में उन्होंने कहा, 'शो के साथ मुझे अपने अनुभव को एक शब्द में बयां करना हो तो मैं अद्भुत कहूंगा। मैंने शो से बहुत कुछ सीखा है और मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मेरे पास इसके साथ कई तरह की यादें हैं। मेरी भावनाएं जुड़ी हैं। मैंने शो के साथ अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप तब की थी, जब हम सिंगापुर गए थे। मैंने शो से बहुत कुछ कमाया है। और इसलिए ये मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव रहा है।'

वहीं, शो को छोड़ने के कारण के बारे में एक्टर ने कहा, 'मेरे मन में हर समय यह सवाल आ रहा है कि मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा क्यों छोड़ा? मैंने ये शो 5 साल तक किया और मैं 1000 से ज्यादा एपिसोड्स का हिस्सा रहा। सफर खूबसूरत रहा लेकिन मैं और दूसरे किरदार को निभाना चाहता था। अपने करियर में ग्रोथ चाहता था और उस दिशा में काम करना चाहता था। इसलिए मैंने शो छोड़ने और नए प्रोजेक्ट खोजने का फैसला किया। मुझे टप्पू के रूप में अपनाने और इतना प्यार देने के लिए मैं वास्तव में आप सभी का आभारी हूं। मैं जल्द ही एक नए किरदार के साथ वापस आऊंगा।'

Source : Agency

आपकी राय

13 + 7 =

पाठको की राय