Tuesday, December 10th, 2024

छत्तीसगढ़ हाट पंडरी में शुरू हुआ स्वदेशी खादी महोत्सव

०८

रायपुर

 समर कलेक्शन में ढेरों स्वदेशी रेंज लेकर छत्तीसगढ़ हाट पंडरी में शुरू हुआ स्वदेशी खादी महोत्सव जिसका उद्घाटन विधायक पुरंदर मिश्रा ने गुरुवार को किया। उन्होने कहा कि स्वदेशी कलेक्शन की इतनी विस्तृत रेंज निश्चित ही रायपुरियंस के लिए गर्मी की इस सीजन में उपयोगी होगी। 23 मई से 4 जून 2024 तक है यह महोत्सव।

इस प्रदर्शनी में अन्य उपयोगी वस्तुओं के साथ-साथ मेरठ के खादी कुर्ते, सूती साड़ीया, सूती सूट, तोलिया, कुर्ते- पजामे, क्रोकरी, कारपेट, फर्नीचर पीतल की मूर्तियां सहित हजारों वस्तुओं का अपार संग्रह एक ही छत के नीचे छत्तीसगढ़ हाट पंडरी में  विशेष आकर्षण का केंद्र है। प्रदर्शनी सीमित दिनों तक के लिए है प्रदर्शनी का समय सुबह 11 से लेकर के रात्रि के 10 बजे तक है।  संचालक अनुराग मिश्रा ने कहा आमतौर पर गर्मी में जो जरूरतें होती है वही इस महोत्सव में उपलब्ध कराया गया है।  हथकरघा /हस्तशिल्प उत्पादों के साथ-साथ विशेष छूट का लाभ दिया जा रहा है। हथकरघा की वस्तुओं पर 10 प्रतिशत तथा हस्तशिल्पी वस्तुओं पर 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जा रही है। साथ ही सभी क्रेडिट कार्ड मान्य हैं। पार्किंग भी उचित व्यवस्था है।

Source : Agency

आपकी राय

5 + 12 =

पाठको की राय