Tuesday, October 22nd, 2024

राजस्थान-सरकार की कृषि संबंधी प्री-बजट बैठक निरस्त, किरोड़ीलाल का शामिल होने से किया इंकार

जयपुर.

प्रदेश की भजनलाल सरकार के लिए कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे का विवाद गले की हड्डी बन गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सीएमओ में बुलाई गई कृषि से जुड़ी प्री बजट बैठक निरस्त कर दी गई। जानकारी के मुताबिक किरोड़ील मीणा ने इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है। प्रदेश की भजनलाल सरकार की प्री-बजट बैठकें ही विवादों में आ गई हैं।

कभी इन बैठकों में मंत्रियों को नहीं बुलाने पर बवाल होता है अब जानकारी यह आ रही है कि कृषि विभाग की प्री बजट मीटिंग में खुद कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आने से इंकार कर दिया और इसी के चलते सोमवार को प्रस्तावित इस बैठक को सरकार ने निस्तर कर दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा के लिए बजट सत्र से पहले ही बड़ी चुनौती खड़ी नजर आ रही है। अपने इस्तीफे की अटकलों के बीच किरोड़ीलाल मीणा ने सरकारी कामकाज से पूरी तरह खुद को अलग कर लिया है। यह बैठक सोमवार को सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में दोपहर 3 बजे प्रस्तावित थी लेकिन अब इसके निरस्त किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के तुरंत बाद ही किरोड़ीलाल मीणा ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेज दिया था। हालांकि मीडिया से बातचीत में किरोड़ीलाल मीणा ने इसका जिक्र नहीं किया लेकिन रविवार को उन्होंने इस्तीफे के सवाल पर यह जरूर कहा कि जो कहा है, वह करना तो पड़ेगा। इधर बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भी किरोड़ी के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि वे किरोड़ी से इस विषय पर बैठकर बातचीत करेंगे।

Source : Agency

आपकी राय

6 + 4 =

पाठको की राय