Wednesday, May 8th, 2024
Breaking
  •    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे के दौरान कहा- 'तीसरे चरण के बाद कांग्रेस नेता दूरबीन से सीट खोज रहे'  •    कनाडा में सिख अलगाववादी समूह कर रहे ‘खतरे की बड़ी रेखा' पार, भारतीय उच्चायुक्त ने दी चेतावनी  •    श्रीनगर-लद्दाख राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखे भालू, लोगों में दहशत, गंदेरबल जिले के हरिपोरा गांव में दो भालू के बच्चे पकड़े गए  •    पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अपने कर्मचारियों की गड़बड़ी और भ्रष्ट गतिविधियों से निपटने के लिए नियम सख्त कर दिये  •    बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बड़ा आरोप लगाया कि 'पैसे देकर वोट खरीद रही भाजपा'

देश के मौसम में अब कुछ ही दिन बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, अगले तीन महीनों भीषण गर्मी कहर

नई दिल्ली
देश के मौसम में अब कुछ ही दिन बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन महीनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा सकता है। यानी अप्रैल, मई और जून में हीटवेव का दौर रहेगा। मौसम विभाग की माने तो इस दौरान प्री मानसून का दौर छोटा और कम रहेगा। हालांकि, मानसून के आखिरी चरण में अच्छी बारिश हो सकती है।

जून में खत्म होगा अल नीनो
अल नीनो के कारण गर्मी में कम बारिश होने की आशंका है। मानसून के आगमन के साथ ही जून में अल नीनो के खत्म होने की उम्मीद है।

सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। अल नीनो के जाने से बारिश पर असर देखने को मिल सकता है। अत्यधिक बारिश कुछ राज्यों में खतरे की घंटी बजा सकती है। आशंका है कि दक्षिणी राज्यों में मानसून के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

Source : Agency

आपकी राय

9 + 4 =

पाठको की राय