Friday, May 3rd, 2024

Nothing Ear और Nothing Ear (a) इयरबड्स: भारत में नई तकनीक के साथ उपलब्ध

Nothing Ear और Nothing Ear (a) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए इयरबड्स में ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है। बाकी इयरबड्स डिजाइन में पहले की तरह हैं। अगर Nothing Ear (a) की बात करें, तो यह एक अफोर्डेबल वेरिएंट है, जो बिल्कुल नई डिजाइन में आता है। खास बात यह है कि नथिंग के नए इयरबड्स में चैटजीपीटी एआई फीचर दिया गया है। साथ ही इयरबड्स येलो कलर ऑप्सन में आते हैं, जो दिखने में काफी खूबसूरत नजर आते हैं।

कीमत और ऑफर्स

Nothing Ear की कीमत 11,999 रुपये है, जिसकी बिक्री भारत में 29 अप्रैल को शुरू होगी। वही Nothing Ear (a) की कीमत 7,999 रुपये है। जिसकी बिक्री 22 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। इयरबड्स को फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स से होगी। नथिंग इयरबड्स को 10,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च ऑफर में पेश किया गया है, जबकि नथिंग Ear (a) को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

इयरबड्स में क्लियर साउंड मिलता है। इसमें ड्यूल चैंबल डिजाइन दी गई है। एयरफ्लो के लिए दो एडिशनल वेंट दिए गए हैं। इयरबड्स में LHDC 5.0 और LDAC codec सपोर्ट के साथ आता है।
इसमें ब्लूटूथ से हाई रेजोल्यूशन स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। इयरबड्स को नथिंग ऐप से कनेक्ट किया जा सकेगा। इयरबड्स में शानदार एएनसी फीचर दिया गया है। इमसें न्वॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। इसमें तीन ऑटोमेटिक न्वाइ कैंसिलेशन लेवल हाई, मीडियम और लो दिए गए हैं। इयरबड्स में 45 dB न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है।
नथिंग इयर में कस्टम 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ पर हाई-रिज़ॉल्यूशन स्ट्रीमिंग के लिए LHDC 5.0 और LDAC कोडेक का सपोर्ट दिया जाएगा। नथिंग इयर में वॉइस प्रोफाइल बनाने, इक्विलाइज़र, एएनसी कंट्रोल और अन्य फीचर्स दिए जाएंगे।

Source : Agency

आपकी राय

4 + 8 =

पाठको की राय