Thursday, December 26th, 2024

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंजलि कुमारी सिंह को रजत पदक जीतने पर मंत्री श्री सारंग ने दी बधाई

भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की उभरती हुई खिलाड़ी अंजलि कुमारी सिंह ने अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित U-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रौशन किया है। सेमीफाइनल में अंजलि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की ओकायामा सकुरा को 5:0 के अंतर से मात दी, जिससे उन्होंने फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल मुकाबले में अंजलि का सामना इंग्लैंड की तियाह-माई एयटन (AYTON Tiah-Mai) से हुआ। इस कड़े मुकाबले में इंग्लैंड की खिलाड़ी के खिलाफ संघर्ष के बावजूद अंजलि को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हालांकि, उनकी इस उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है। उनकी मेहनत और समर्पण ने देश का मान बढ़ाया है।

अंजलि की इस ऐतिहासिक सफलता पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि अंजलि ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से यह गौरवमयी उपलब्धि हासिल की है। उनकी मेहनत और लगन से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिलेगी। अंजलि पर हमें गर्व है और आशा करते हैं कि भविष्य में वह और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगी।

राज्य बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी अंजलि कुमारी सिंह, प्रशिक्षक रोशन लाल के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उनके कोच रोशन लाल, उनके परिवार, साथी खिलाड़ियों और अकादमी के सभी सदस्यों ने अंजलि की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई है।

Source : Agency

आपकी राय

5 + 11 =

पाठको की राय