Tuesday, April 30th, 2024

हनुमानगढ़ की जिला जेल में गुटखा और सिगरेट सप्लाई, कैदियों से पहले गार्ड के हाथ लगा पाउच

हनुमानगढ़.

हनुमानगढ़ जिला कारागृह परिसर में दीवार के ऊपर से प्रतिबंधित सामग्री फेंकने का मामला सामने आया है। जो बंदियों से पहले रात्रि को गश्त कर रहे गार्ड के हाथ लग गई। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। शनिवार-रविवार की रात्रि जेल में गार्ड गश्त की।

पुलिस के अनुसार जिला कारागृह प्रहरी साक्षी (26) पुत्री चिमनलाल निवासी डबलीकलां पीएस तलवाड़ा झील ने जिला कारागृह के अधीक्षक योगेश कुमार तेजी ने पत्र पेश करते हुए बताया कि रात्रि करीब 2 बजे जेल में गार्ड की ओर से गश्त की जा रही थी। उसी दौरान जेल के वार्ड एक की बैरक नम्बर दो के पीछे गैलरी में काले रंग का एक पैकेट मिला। इस पैकेट के अंदर तंबाकू गणेश छाप जर्दा के 10 पाउच, तानसेन गुटखा के पन्द्रह पाउच व सिगरेट के चार पैकेट व एक लाइटर था। ये निषिद्ध सामग्री अज्ञात व्यक्ति की ओर से बंदियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाहरी रोड से कारागृह के अंदर फेंकी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 42 कारागार (राजस्थान संशोधन) अधिनियम 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल सउनि के सुपुर्द की है।

Source : Agency

आपकी राय

11 + 3 =

पाठको की राय