Monday, May 20th, 2024

गहलोत सरकार का बजट सत्र 9 फरवरी से, कैबिनेट में प्रस्ताव हुआ अनुमोदित, प्रस्ताव राज्यपाल को भेजने की तैयारी

जयपुर

गहलोत सरकार का विधानसभा बजट सत्र 9 फरवरी से शुरू होगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट में हुई बैठक मैं प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाएगा। राज्यपाल सत्र आहूत करने को लेकर आज्ञा जारी करेंगे। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कैबिनेट की बैठक के बाद यह जानकारी दी। खाचरियावास ने कहा कि कैबिनेट में कोरोना की स्थितियों की समीक्षा की गई।  इसके साथ 9 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र बुलाने को लेकर प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। अब राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा जाएगा। खाचरियावास ने कहा कि जिस तरीके से पिछली बार गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण बीच शानदार बजट पेश किया था। उसी तरह से इस बार भी आम जनता के दिल को छूने वाला बजट होगा। सरकार हर वर्ग हर तबके का ध्यान इस बजट में रखेगी।

मंत्री खाचरियावास बोले- शानदार होगा बजट

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि विपक्ष को बोलने के लिए पिछले बजट में भी कुछ नहीं था। इस बजट में भी कुछ नहीं मिलेगा। इस तरह का शानदार बजट पेश किया जाएगा। खाचरियावास ने कहा कि बैठक में कोरोना की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर कहा कि वर्तमान में तो यह ज्यादा घातक नहीं है। लेकिन पोस्ट ओमिक्रोन  क्या इम्पेक्ट होगा। इसका अभी कुछ पता नहीं है। ओमीक्रोन के साइड इफेक्ट को लेकर हमें सजग रहना होगा। कैबिनेट के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की गई कि वे कोरोना गाइडलाइन की पालना करें। किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतें। खाचरियावास ने कहा कि बैठक में राजस्थान इंडस्ट्री एग्रो बोर्ड सहित करीब आधा दर्जन प्रस्तावों को भी अनुमोदित किया गया है। खाचरियावास ने प्रदेशवासियों से कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की भी अपील की।

Source : Agency

आपकी राय

5 + 3 =

पाठको की राय