Sunday, May 5th, 2024

डॉक्टरों ने सिजेरियन प्रसव में पेट में छोड़ा बैंडेड रोल, किन्नर समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

राजसमंद.

राजसमंद जिले के देवगढ़ के कामलीघाट के किन्नर समाज ने गोद ली महिला का उदयपुर के एक हॉस्पिटल में सिजेरियन प्रसव करवाया गया। उस दौरान डॉक्टर की लापरवाही से बैंडेड रोल पेट ही रह गया। उसके बाद महिला के पेट दर्द की शिकायत रहने लगी। दो माह बाद जब जानलेवा हालात बने तो दूसरे अस्पताल में ऑपरेशन कर बैंडेड रोल की गांठ बाहर निकाली गई।

इसके बाद उदयपुर के आरके हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग को लेकर किन्नर समाज ने राजसमंद एसपी राजसमंद मनीष त्रिपाठी को ज्ञापन दिया। लोक अधिकार मंच राजसमंद नगर अध्यक्ष पूजा गुर्जर और किन्नर समाज द्वारा एसपी को दिए ज्ञापन में प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Source : Agency

आपकी राय

7 + 2 =

पाठको की राय