Monday, May 20th, 2024

करौली के SP ऑफिस-कलेक्ट्रेट में बांधे परिंडे, प्रचंड गर्मी में पक्षियों को जल संकट से बचने की पहल

करौली.

करौली विप्र सेना के वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि गर्मी का मौसम है। ऐसे में सभी को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर पशु पक्षियों को अधिक जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गर्मी में पशु पक्षियों को जल संकट से बचने के लिए परिंडा बांधने के अभियान का आगाज किया है।

अभियान के दौरान एसपी कार्यालय में 10 और कलेक्ट्रेट परिसर में भी इतने ही परिंडे बांधे गए। उन्होंने बताया कि करीब एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले अभियान के दौरान जगह-जगह सैकड़ों परिंडे बांधे जाएंगे। अभियान की सराहना करते हुए करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने आमजन से भी परिंडे बांधने और अपने आसपास पशुओं के लिए भी चारे पानी का प्रबंध करने की अपील की है। इस दौरान विप्र सेवा के विक्की शुक्ला, अंकुश शुक्ला, खुश बिहार व्यास, मनोज चतुर्वेदी, मुकेश सालोत्री, कॉन्स्टेबल मनोज, दीनदयाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे।

Source : Agency

आपकी राय

9 + 14 =

पाठको की राय