Saturday, October 5th, 2024

जहानाबाद के आलमपुर गांव के पास श्रम विभाग की गाड़ी ने तीन लोगों को रौंद डाला, लोगों ने चालक को बनाया बंधक

जहानाबाद
बिहार में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और इस बार एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया है। जहानाबाद के आलमपुर गांव के पास श्रम विभाग की गाड़ी ने तीन लोगों को रौंद डाला, जिससे दो लोगों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना उस समय हुई जब श्रम विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार अपनी गाड़ी से अरवल के कुर्था जा रहे थे। गाड़ी के चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक सवार दो युवकों—विक्रम और कर्ण—को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कर्ण की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद, चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी भगाते हुए चैनपुरा गांव के समीप एक महिला, धमंती देवी, को रौंद दिया। यह सिलसिला तब तक जारी रहा जब गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।

घटना के बाद गांव वालों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने चालक धर्मेंद्र कुमार को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बंधक से मुक्त कराया और मामले की जांच शुरू की। घायल महिला को तुरंत शकुराबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी रही। बाद में उन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान धमंती देवी की भी मौत हो गई। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और अब सभी की नजरें पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर हैं। ग्रामीणों ने इस सड़क दुर्घटना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Source : Agency

आपकी राय

13 + 12 =

पाठको की राय