कानपुर l बच्चे भविष्य के निर्माता व भारत की नींव हैं यह नींव जितनी मजबूत और संस्कारवान होगी देश उतना ही शक्तिशाली और मजबूत होगा। बौद्धिक संस्कार शाला को द्वितीय नि:शुल्क साप्ताहिक संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया गया l बच्चो को मनोरंजक ढंग से स्वच्छता का महत्व समझाया गया। चित्र बनाने की ट्रिक बताई गई।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक अभिनव सिंह को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। आशीष , राम मोहन , धर्मेंद्र अनीता , आशुतोष एवम आयुष के सहयोग से संपन्न की गई।
वीडियो देखने के लिए यहां करें क्लिक