सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम जैसी कोई पोस्ट होती ही नहीं है. उन्होंने इसके साथ ही स्पष्ट कर दिया कि भाजपा ने जिन लोगों का टिकट काटा है. उन्हें सपा में सदस्यता नहीं दी जाएगी.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 15, 2022
उन्होंने शुक्रवार को की गई चुनाव आयोग की मॉडल ऑफ कोड कंडक्ट की अवहेलना की कार्रवाई पर कहा कि ऑफिस में नोटिस चस्पा दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है. उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें. पार्टी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. टिकट की जानकारी उन तक स्वयं पहुंच जाएगी.