नगांव, 08 मई । मध्य असम के नगांव जिलांतर्गत कलियाबर सर्किल के इलाके से जंगली हाथी के डेढ़ वर्षीय एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। हाथी की मौत किन वजहों से हुई है, इसका पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करने के पश्चात उसे दफना दिया। सूत्रों ने बताया है कि कलियाबर के बूढ़ापहाड़ थाना क्षेत्र के समीपवर्ती बाघ संरक्षित वनांचल में राष्ट्रीय राजमार्ग से 30 मीटर अंदर हाथी के बच्चे का शव स्थानीय लोगों ने देखने के बाद वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग हाथी के बच्चे की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।