कानपुर l कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हर कोई जद्दोजहद कर रहा है l देशभर में कई सप्ताह से लॉक डाउन चल रहा है l जिसके चलते गरीब , दिहाड़ी मजदूरों के सामने भोजन का भी संकट खड़ा हो रहा l इस दौरान कोई भूखा ना रहे इसके लिए सरकार, सामाजिक संस्थाएं ,और उद्योगपतियों ने युद्ध स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया l लॉक डाउन के दौरान लोगों को भोजन कराने के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं l हर व्यक्ति अपने स्तर से प्रयास कर रहा l और उसके चेहरे पर संकल्प भी नजर आ रहा है कि कोई व्यक्ति भूखा ना रहे l जरूरतमंदों के लिए दिविनिटी होम्स सोसायटी इन्दिरा नगर कानपुर मे सोसायटी के लोगो ने अपने साझे प्रयास से आस पास के रहने वाले दिहाडी मजदूरों के लगभग 500 परिवारो को रोज शाम का भोजन कराने हेतू दिविनिटी रसोई संचालित किया l जिसके तहत रोजाना हजारों जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया l
जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं l इस दौरान सरकार की सोशल डिस्टेंस द्वारा दी गई गाइडलाइंस का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है l भोजन बनाने वाले सफाई ,मास्क एवं दूरी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है l इस दौरान रोहित सचान,उमेश कटियार ,आलोक यादव , अनिल यादव पाल गुप्ता, प्रवीण गर्ग, अमित सिन्हा, संजीव , एसबी पांडे आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।