नई दिल्ली. हाल में एश्वर्या राय बच्चन को ‘वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवार्ड्स’ के मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड सेरेमनी में वह एक काले रंग के हैवी वर्क वाले फिशटेल गाउन में नजर आईं. कुछ लोगों ने इस गाउन की जमकर तारीफ की, तो वहीं कुछ लोगों ने इस गाउन को लेकर एश्वर्या की खिंचाई भी शुरू कर दी है. वैसे एश भी इस गाउन कुछ डिसएपांइटेड नजर आ रहीं थी.
कैसे हुईं ट्रोल
आम तौर पर एश्वर्या कंफ़र्ट ड्रेसेज में देखी जाती हैं लेकिन इस बार उनका गाउन कुछ ज्यादा ही जड़ाऊ नजर आया. इस पर उनके इंस्टाग्राम एकांउट पर लोगों ने उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल खड़े कर दिए. कुछ लोगों ने साफ तौर पर ही एश्वर्या को पुअर ड्रेसिंग सेंस वाला बताया तो कुछ ने उन्हें जूलरी शो रूम करने से भी परहेज नहीं किया.