इलाहाबाद ,12 मई । उतरांव थाना क्षेत्र के मोतीहारी गांव में शनिवार की सुबह एक युवक की उसकी मां व भाई ने लाठी-डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
उतरांव के मोतीहारी गांव निवासी सुरजीत का भाई अरूण पटेल व मां लखपतिया से कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था। हालांकि मामला किसी तरह शांत हो गया था। लेकिन शनिवार की सुबह पुनः सुरजीत से विवाद हो गया। विवाद के दौरान मां लखपतिया और उसका भाई अरूण पटेल ने सुरजीत को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
हत्या की सूचना मिलते ही उतरांव थाने की पुलिस एवं हण्डिया सीओ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक गंगापार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।