आगरा, 05 मई। शनिवार को तूफान प्रभावित इलाकों का भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेरागढ़ के गांव बुरहरा में ऐलान किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ है। पीड़ितों के साथ सरकार की पूरी संवेदना है। इस तूफाान में जिनके आवास गिरे हैं उनका आवास सरकार बनायेगी। इसके अलावा जिन लोगों का तूफान से नुकसान हुआ है उस सबकी भरपाई सरकार करेगी। घायलों का इलाज व पुर्नवास की जिम्मेदारी सरकार अपने हाथ में रखेगी।
मुख्यमंत्री श्री योगी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि घबराये नहीं सरकार आपके साथ है। घायलों को उचित इलाज मिल रहा है। मैं खुद घायलों से मिलकर आ रहा हूं। सीएम ने ऐलान किया कि जिनके मकान टूटे हैं उनके आवास सरकार उपलब्ध करायेगी। तूफान से जिनकी झोपड़ी गिरी है या जो भी लोगों को नुकसान हुआ है सबकी चिंता सरकार करेगी। कहा कि प्रदेश में गरीबों को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है।
श्री योगी ने यह भी घोषणा की कि तूफान प्रभावित क्षेत्र में किसानों से कोई भी राजस्व वसूली नहीं की जायेगी।
बिजली के बिल वसूल अन्य सरकारी वसूली किसानों से नहीं की जाऐगी। इस हादसे में दूसरे प्रदेश के लोगों की भी हमारे यहां मौत हुई हैं उन परिवारों को भी आर्थिक मदद करने का प्रयास सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने मृतक सुदंर लाल के घर जाकर परिजनों से मिले औन उन्हें मदद का भरोसा दिया।
खेरागढ़ में पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी समस्या को दूर करने के लिए चंबल का पानी लाकर समस्या का निस्तारण किया जायेगा। चंबल से पानी लाने की योजना पर सरकार जल्द कार्य करेगी। इस मौके पर सांसद बाबूलाल विधायक महेश गोयल समेत कई अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे।