कानपुर l बच्चों के लापता होने या अपहरण के मामले की जांच पुलिस गंभीरता से करे तो उन्हें कुछ ही घंटों में खोजा जा सकता है। जी हां यह बिल्कुल सही है जिसे नौबस्ता पुलिस ने कर दिखाया सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र वर्मा और राहुल यादव की सक्रियता के चलते मुकदमा लिखे जाने के चंद घंटों में ही गुमशुदा को ढूंढ लिया और उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया l बता दें कि 27 तारीख को रात 1:00 बजे नौबस्ता थाना के तहत हंस पुरम चौकी में हिमांशु सिंह चौहान पुत्र शैलेंद्र सिंह चौहान निवासी 277 आवास विकास हंस पुरम का मुकदमा दर्ज किया गया l सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र वर्मा की टीम ने 14 घंटे में ही खोज लिया l और उसके पिता शैलेंद्र सिंह को सुपुर्द कर दिया l