गुजरात के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने की वजह से पैदा हुई विवाद को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है l तो वहीं सामाजिक संगठनों में भी इसको लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं l भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यसमिति की बैठक मैं इस को लेकर चर्चा की बात कहीं l कार्यसमिति की बैठक के बाद जो निर्णय लिया जाएगा उस आधार पर विरोध किया जाएगा l देशभर से विरोध के स्वर उठने पर सरकार की भी प्रतिक्रिया आई है। सरकार ने कहा है कि सिर्फ मोटेरा स्टेडियम का नाम ही बदल गया है, जबकि पूरे खेल कॉम्प्लेक्स का नाम अभी भी सरदार पटेल के नाम पर ही है। मालूम हो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्धघाटन किया था। स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया था, जिसके बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं सहित सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे थे।