कानपुर l समाजशास्त्र पर कार्यशाला का आयोजन विमला नर्सिंग कॉलेज मझवन में आयोजित किया गया l कार्यशाला का मुख्य विषय समाजशास्त्र था l प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष व नेट क्वालिफाइड संदीप उत्तम ने नर्सिंग की छात्र छात्राओं को समाजशास्त्र के मुख्य बिंदुओं पर टिप्स दिए l समाज, विवाह ,परिवार ,सामाजिक परिवर्तन, समाजिक समूह, सामाजिक समस्या पर गहन चिंतन एवं विकसित कराते हुए टिप्स दिए l कार्यक्रम में शिक्षक भी उपस्थित हुए l कार्यक्रम में विमला नर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉ अजीत सचान तथा डॉ अजय सचान ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया l