लखनऊ l सरदार पटेल ट्रस्ट् के कार्यालय में हिंदू साम्राज्य के संस्थापक, दूरदर्शी व कुशल शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार पटेल ट्रस्ट के अध्यक्ष टीपी वर्मा ने की l सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। सरदार पटेल ट्रस्ट के अध्यक्ष टीवी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना की वह एक महान राजा व रणनीतिकार थे इन्होंने भारत में हिंदू राष्ट्र की स्थापना में महान योगदान दिया था जिसके कारण इनकी पूजा समर्पण राष्ट्र करता है l इस दौरान सचिव संत राम सिंह पटेल, सी एल वर्मा, दुर्गा प्रसाद वर्मा, नरसिंह चौधरी, राजीव वर्मा, आर टी वर्मा, अच्छे लाल वर्मा आदि उपस्थिति रहे।